घटना का संक्षिप्त विवरण • कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे फरार आरोपीयो की धरपकड हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेन्द्र सोलंकी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 85/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार उद्घघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण-- दिनांक 12.03.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर सुचना मिली थी प्रहलाद पिता पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम गरोडा का काले रंग की सुपर स्प्लैण्डर मोटर साईकल क्रमांक एमपी 14 एमएल 9642 से अवैध मादक पदर्थ अफीम लेकर गरोडा से सरसोद कचनारा होते हुए जावरा तरफ जाने वाला है। मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते सउनि संतोष मुनिया द्वारा मय पुलिस टीम आरोपी प्रहलाद पिता पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम गरोडा के कब्जे से 1 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में आऱोपी प्रहलाद द्वारा उक्त अफीम मनीष पिता भुवानीलाल धनगर निवासी पाडलिया लालमुहा थाना दलौदा से लेकर आना बताया गया जिस पर मनीष को प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया तथा आरोपी मनीष की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए गए परन्तु आरोपी चतुर चालाक होने पुलिस गिरफ्त से दुऱ भागता रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर द्वारा उक्त आरोपी मनीष की गिरफ्तारी हेतु 2 हजार रुपये के ईनाम की उद्घघोषणा जारी की गई थी। इसी तारतम्य आज दिनांक 04.05.23 को थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीवसिंह परिहार के नितृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष पिता भुवानीलाल धनगर निवासी पाडलिया लालमुंहा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जीत की। गिरफ्तार आरोपी – 1. मनीष पिता भुवानीलाल धनगर जाति गायरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाडलिया लालमुंहा थाना दलौदा सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, कार्य. प्रआर 67 उमंग शर्मा, कार्य. प्रआर 295 राकेश शर्मा, कार्य. प्रआर 179 नवनीत उपाध्याय प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर 556 पप्पुसिंह डोडिया , आर चालक 517 संदीप पुरोहीत का सराहनीय योगदान रहा ।