निम्बाहेड़ा 04 मई। सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है जिसकी 24 घंटे बाद भी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है *सदर थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़* ने राजस्थान और मध्यप्रदेश के सभी थानाधिकारियों से इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज होने या फ़ोटो के आधार पर क्षेत्र में तलाश कर सूचना मिलने पर निम्बाहेड़ा सदर थाना पर सम्पर्क करने का आग्रह किया है। *सदर थानाधिकारी धाकड़* ने बताया की निम्बाहेडा क्षेत्र में 03 मई को सरहद लक्ष्मीपुरा में निर्माणाधीन दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति पुरूष की लाश मिली, जिसने धोती कमीज पहने हुये, रंग सांवला, सिर पर सफेद बाल, मूछों पर सफेद बाल, पास मे कम्बल, प्लेट, एक थैली में नमकीन, एक पानी की बोतल रखी हुई थी। उक्त अज्ञात पुरूष की मृत्यु हुये लगभग दो से तीन दिन हो गये है। जिसकी उम्र करीब 60 से 65 वर्ष के लगभग है एवं उक्त अज्ञात की लाश की शिनाख्त नही होने से शव को निम्बाहेडा जिला अस्पताल मे शिनाख्ती हेतु रखवाया गया है। इस संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो सदर थाना पर संपर्क कर सूचित करें।