रामपुरा तहसील मुख्यालय पर शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों से लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया गया है। इन आवारा मवेशियों को पकड़कर करणपुरा में छोड़ा जा रहा है सड़कों पर आवारा मवेशी कम होने से सड़क हादसों में भी कमी आएगी और आमजन को भी राहत मिलेगी। शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों से मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है। शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों से मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा जा रहा है। नगर परिषद cmo कमल सिंग परमार ने बताया कि शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसको लेकर आमजन से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके साथ ही इन मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे होने से कई लोग घायल हो रहे थे। इसकी रोकथाम को लेकर नगर परिषद की ओर से कार्य योजना तैयार की गई और विशेष अभियान शुरू किया गया है आज नगर परिषद की टीम द्वारा चार सांड को पकड़कर करणपुरा एरिया में छोड़ा गया है आगे भी आवारा मवेशियों को पकड़ कर नगर को जल्द ही आवारा मवेशियों से मुक्त करवाएंगे। आवारा मवेशियों को टैग लगाकर गौशाला में छुड़वाया जा रहा है। आवारा मवेशियों को टैग लगाकर गौशाला में छुड़वाया जा रहा है। सीएमओ श्री परमार ने बताया कि पशुपालकों को भी मवेशियों को अपने परिसर में ही बांधकर रखने की हिदायत दी जा रही है। अगर उनके मवेशी सड़कों पर घूमते पकड़े गए तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही इस काम की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि शहर की सड़कें और चौराहे आवारा मवेशियों से मुक्त हो सके। इससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी।