logo

समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा किया गया नशा मुक्‍त भारत अभियान सेम्‍पल सर्वेक्षण 282 परिवारों का किया सर्वे, सबसे ज्‍यादा नशा बीडी, तम्‍बाकु और शराब का

नीमच ।। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था समर्पण फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री अरविन्‍द डामोर, नोडल अधिकारी जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर, संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती मीरा थापा एवं सचिव तुषार पुरोहित के निर्देशन में सेक्‍टर पॉच अंतर्गत जीरन नगर, ग्राम हरवार, भोपतपुरा, हरनावदा व अमावली जागीर में 282 परिवारों का सेम्‍पल सर्वेक्षण का कार्य प्रस्‍फुटन समिति सदस्‍य सर्वेक्षणकर्ता श्री गोपालदास बैरागी, श्री शांतिलाल मीणा, श्री प्रकाशचंद्र मीणा, श्रीमती संतोष कुंवर एवं सुश्री वर्षा बेरागी द्वारा नगर व ग्राम में घर-घर जाकर ऑनलाईन गूगल फार्म के माध्‍यम से सर्वेक्षण किया गया जिसमें नशा मुक्ति के साथ अन्‍य शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन की भी जानकारी ली गई। सर्वेक्षण में ज्ञात हुआ कि 282 परिवारों में से केवल 92 परिवारों में नशा करना पाया गया जिसमें सर्वाधिक परिवार ग्रामीण है। नशा अंतर्गत सर्वाधिक पहले नंबर पर बीडी, दूसरे नंबर पर तम्‍बाकु, तीसरे नंबर पर शराब व चौथे नंबर पर गुटखा पाउच का नशा करना पाया गया है। नगर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में बीडी एवं तंबाकु का सेवन ज्‍यादा किया जाता है। सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण के दौरान लोगो को नशे के दुष्‍परिणामों की जानकारी भी दी गई नशा छोडनें के लिए प्रेरित भी किया। संस्‍था सचिव तुषार पुरोहित ने बताया कि इस सेम्‍पल सर्वे की रिर्पोट हमने सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जनअभियान परिषद के अधिकारियों को प्रस्‍तुत कर वस्‍तुस्थिति से अवगत कराया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे नशामुक्ति जनजागरूकता हेतु अधिक कार्य करने के लिए सुझाव दिया है। इस सर्वे के बाद अब हमारी संस्‍था पूरे नीमच जिले में जहां तक संभव हो सकेगा रियलटाईम गूगल फार्म में सर्वेक्षण का कार्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से करवायेंगी एवं रिर्पोट संबधित विभाग को सौपेंगी।

Top