40 वर्षीय मजदूर युवक की मजदूरी का काम करते हुए तबीयत बिगड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,ताल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सहायक उपनिरीक्षक आर सी गोड ने दैनिक प्रसारण प्रतिनिधि वाहिद खान पठान को जानकारी देते हुए बताया कारुलाल पिता नाथूलाल गायरी 40 वर्ष निवासी ग्राम कोटडी (ताल) समीपस्थ ग्राम खेर जमुनिया में कृषक के यहां खेती मजदूरी का कार्य करता था कि 5 मई की शाम को 5:00 बजे अचानक कारूलाल का जि मचलाया, घबराहट हुई और उल्टियां होने लगी तो तत्काल खेत मालिक ने कारू लाल के परिजनों को सूचना करी कि आप तत्काल आक्याकला आ जाओ, इसकी तबीयत खराब हो गई है और ताल हॉस्पिटल में लेकर चलना है ,तभी इतने में परिजन आक्याकला आ गए और फिर सब मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल पर लेकर आये ,जिसमें चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया एवं 6 मई को मृतक का शव परीक्षण कराया गया । पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।