*चीताखेड़ा* -6मई।पूरे क्षेत्र में इस बार अप्रैल माह बीत गया और मई माह के प्रथम सप्ताह में भी ज्येष्ठ बदी माह में आषाढ़ मास का अहसास करा दिया है। क्षेत्र में प्रचंड गर्मी के साथ गर्म लू के थपेड़े का दौर का समय है। लेकिन इस बार अभी भी लू के थपेड़े के हालात बिल्कुल बने तक नहीं है। शनिवार को सुबह एक दम आसमान साफ दिखाई दे रहा था और दोपहर होते होते एकाएक आसमान में काली घटाएं छा गई और देखते ही देखते गर्जना करते हुए बैमौसम बारिश दोपहर 2बजे आखिर बरस ही पड़ी। कभी तेज तो कभी रिमझिम तो कभी झमाझम चलती ही रही। क्षेत्र में शनिवार को दोपहर तक तेज धूप के कारण गर्मी चुभने लगी थी दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बादल घिर आए और तेज हवा के साथ आसमान में गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई और गर्मी पर पानी फिर गया। बैमौसम बारिश ने शादी ब्याह में दुल्हे दुल्हन के बीच खलल डाल दी और विवाह में सारी तैयारियों में उथल पुथल मचा दी। शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक पूरे क्षेत्र में 38डिग्री तापमान पहुंच गया था लेकिन कुछ ही देर में बादल घिर आए गरज चमक के साथ बूंदाबांदी बौछारें और रिमझिम रिमझिम होते होते झमाझम में परिवर्तित हो गई। दोपहर 2बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक निरंतर चल रही थी। जिससे सड़कों पर और नाली गटरों में पानी अच्छा खासा बह निकला। बरसात से 38डिग्री तापमान से घटकर 30डिग्री हो गया जिससे आमजन को गर्मी से निजात मिल गई। *मौसम से डरे हुए हैं टेंट -बैंड,लाइट डेकोरेशन व्यवसायिक*- बिगड़े मौसम से शादी ब्याह परिवार, रिस्तेदारो में खासी परेशानी हो गई है। बैमौसम बारिश ने टेंट हाउस,बैंड बाजों, डीजे साउंड, लाइट डेकोरेशन व्यवसायिकों पर भारी असर डाला है। टेंट व्यवसायिक अजीत चौरड़िया का कहना है कि शादी ब्याह की सीजन चल रही है ऐसे में बैमौसम बारिश और तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है तो कुछ ग्राहकों ने तो दिए गए आर्डर भी बारिश के चलते कैंसिल करवा दिए हैं।