logo

नीमच में डाक बंगले परिसर के बहार चलाया 601 वां स्वच्छता अभियान।स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने 2 घंटे श्रमदान कर 2 ट्राली से अधिक गंदा कचरा किया एकत्रित

नीमच। हमारा शहर स्वच्छ हो सुंदर हो प्रदुषण मुक्त हो इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छता विकास अभियान संस्था एवं संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच विगत 9 वर्षों से शहर को स्वच्छ, प्लास्टिक डिस्पोजल पोलेथिन थैलियां मुक्त बनाने में जुटी हुई है संस्था महासचिव किशोर बागड़ी ने बताया कि दोनों संस्था के सदस्य नि स्वार्थ भावना से शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण, शुद्ध वायु आक्सिजन मिलें इस हेतु संकल्पित हो कर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं संस्था सदस्यों द्वारा डॉ हरनारायण गुप्ता के नेतृत्व में मनासा रोड़ स्थित डाक बंगले परिसर के सामने बेशुमार बिखरा पड़ा गंदा कचरा, प्लास्टिक डिस्पोजल पोलेथिन थैलियां, फटे पुराने गन्दे कपड़े, शराब की खाली बोतलें जुते चप्पल आदि 2 ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित किया गया है संस्था के डॉ राकेश वर्मा ने बताया कि संस्था सदस्यों ने शनिवार दिनांक 6 मई को प्रातः 8 से 10 बजे तक 2 घंटे श्रमदान किया,हमारा उद्देश्य शहर को पोलेथिन मुक्त बनाना, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम पायदान पर लाना ताकि शहरवासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो, अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, नवीन अग्रवाल, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, बाबूलाल गोंड, किशोर कर्णिक,हरी धाकड़, आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई, इस अवसर पर नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टाकंवाल भी उपस्थित थे, डॉ हरनारायण गुप्ता ने बताया कि शहर में खाली पड़े प्लाटो में बेशुमार गंदा कचरा, प्लास्टिक डिस्पोजल पोलेथिन थैलियां आदि बिखरे पड़े हैं जो शहर की सुंदरता नष्ट कर रहे हैं, गंदगी से आसपास का वातावरण प्रदुषित हो रहा है ऐसे प्लाट मालिकों चाहिए कि प्लाट के चारों ओर बाउंड्री बना दे ताकि गंदगी न हो, शहरवासियों से अनुरोध है कि शहर को स्वच्छ सुंदर पोलेथिन मुक्त बनाने में सहयोग करें, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है,।

Top