logo

मुख्यमंत्री की सभा में जा रही सांवरिया ट्रेवल्स नदी के पास पलटी

मल्हारगढ सीतामऊ में मुख्यमंत्री की सभा मे जा रही बस बिल्लोद नदी के पास पलटने की सूचना मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सीएम शिवराज का सीतामऊ में कार्यक्रम है। वे मंदसौर जिले को कई सौगात देने आ रहे है। ऐसे में नीमच-मंदसौर जिले की कई प्राइवेट बसों को सभा में भीड़ ले जाने के लिए अधिकृत किया गया है। सूचना मिली है कि साँवरिया ट्रेवल्स की बस भी सभा में जाने के लिए निकली थी तभी बिल्लोद के यहाँ नदी के पास बस पलट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चिल्लोद पिपलिया से हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर सीएम की सभा सीतामऊ के लिए निकली साँवरिया ट्रेवल्स की निजी बस बिल्लोद के पास नदी के यहाँ पलट गई। बस में लगभग 20 सवारियां थी। जिसमे से 3-4 लोगो को गंभीर छोटे आई है। जिन्हे मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया। बाकि सामान्य घायलों को नाहरगढ़ अस्पताल में प्राथमिक भर्ती कराया गया है

Top