logo

बीमार था चतर पिता पन्नालाल बांछड़ा, पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, उपचार के दौरान हुई मौत, एसपी ने जाँच बैठाई

*- मामला मनासा थाने का* *नीमच। मनासा थाने का एक मामला सामने आया है। एक मामले में चतर पिता पन्नालाल बांछड़ा निवासी बार्डिया को थाने लेकर आई थी, बीमारी की बात किसी को नहीं बताई और थाने में उसकी तबियत ख़राब हुई तो उसकी जान बचाने के लिए तुरंत मनासा अस्पताल लेकर गए, वहाँ से डा ने चेकअप किया, नीमच ज़िला अस्पताल की लिए रेफ़र कर दिया, ज़िला अस्पताल में उपचार की दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले को राजनीति तूल देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की मारपीट से मौत होने की अफ़वाह फैलाई जा रही है। एसपी अमित तोलानी ने मामले की जाँच बैठा दी है। प्राथमिक जाँच में अटैक से मुर्त्यु होना बताई है। इस मामले में बारीकी से जाँच की जा रही है। पुलिस थाने में मौत की झूठी अफ़वाह फैलाई जा रही है। कुछ लोग मौत पर राजनीति करने के लिए अमादा है। पुलिस ने जैसे ही अटैक आया तो तुरंत अस्पताल लेकर गए|*

Top