प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को शहर के तिलक नगर में कार्रवाई कर नकली घी की 11 कार्टून बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी दोनों सगे भाई है कार्टून में अमूल, सरस, नोवा ब्रांड का 1 लीटर की पैकिंग में 215 लीटर माल था जरिए मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ आने वाली लोक परिवहन बस में नकली जी की पेटियां आ रही है सादी वर्दी में पुलिस बस स्टैंड पर पहुंची दो युवक बस में से कार्टून ऊंचाहार कर किराए के ऑटो में रखें तथा तिलक नगर की तरफ गए आरोपियों को पीछा किए जाने का शक हुआ इस पर तिलक नगर की सड़क पर ऑटो रिक्शा से कार्टून उतार लिए एक युवक ऑटो रिक्शा में बैठकर भाग गया पुलिस ने दो आरोपियों को पूछा कार्टून में क्या है आरोपी घबरा गए पुलिस ने खोल कर देखा तो कार्टून में नोवा ब्रांड 1 लीटर के 139 पैकेट सरस 1 लीटर के 20 पैकेट अमूल 1 लीटर के 56 पैकेट नकली घी के भरे हुए थे पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अकबर पुत्र मोहम्मद हनीफ तथा फिरोज पुत्र मोहम्मद हनीफ मंसूरी वर्धमान चौक निंबाहेड़ा बताया । पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार पामेचा माय टीम न नोवा, अमूल ,सरस घी के डीलर से सत्यापन करा घी के सैंपल को जांच हेतु लैब में भेजा गया पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर एक टीम निम्बाहेड़ा भेजी है जहां नकली जी का बड़ा रैकेट मिलने की संभावना है गौरतलब है कि प्रतापगढ़ बांसवाड़ा जिले में प्रतापगढ़ ,बांसवाड़ा ,घाटोल ,खमेरा, पीपल कूट ,धरियावद ,मुगाना, पारसोला, लोहारिया, सहित आसपास के गांव में नकली जी धड़ल्ले से बिक रहा है यह घी एमआरपी से भी आधी कीमत से कम में मिल जाता है दुकानदार इसको एमआरपी पर बेचता है।