दशरथ माली - चीताखेड़ा -12मई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बैशाख माह में ढीले पड़े गर्मी के तेवर अब अपना रोद्र दिखाने लगे हैं। लगातार तापमान के बढ़ने का दौर जारी है। क्षेत्र में गर्मी के तेवर से हर कोई हलाकान है। आसमान से सूर्य देव आग के अंगारों की बरसात कर रहे हैं जिससे शरीर को झुलसा देने वाले गर्म लू के थपेड़े से सड़कें सुनसान दिखाई दे रही है। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए ठण्डा पेयपदार्थ रसना,बर्फ के गोले, ज्यूस आदि सहारा लेकर बचने का जतन करते देखे गए हैं। मई माह के प्रथम सप्ताह में भीषण गर्मी के तेवर अब अपना रोद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सुबह 11बजे से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे सुबह 11बजे ही तापमान 38डिग्री पहुंच गया था जो दोपहर होते होते तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहूंच गया। दोपहर में तो सड़कों पर कर्फ्यू नूमा माहौल दिखाई दे रहा था मुख्य सड़कें एवं गांव की गलियां सुनसान दिखाई दे रही थी। पूरी गर्मी में शुक्रवार को पहली बार ज्यूस,गन्नै,शिकंजी ठण्डा पेयपदार्थ की दुकानों पर कुछ ग्राहकों को गर्मी से निजात पाने के लिए जतन करते हुए देखे गए हैं। घरों में पंखे तो दूर कूलरों ने भी गर्म हवाएं फेंकना शुरू कर दी है।