भील प्रदेश की मांग को लेकर रामपुरा में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को समस्त आदिवासी समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा भारत द्वारा मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र 4 राज्यों के 200 से अधिक ब्लॉक स्तर पर भील प्रदेश राज्य की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया इसी कड़ी में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा रामपुरा जिला नीमच द्वारा रामपुरा ब्लॉक स्तर पर भी भील प्रदेश की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा रामपुरा ब्लॉक प्रभारी लक्ष्मण खाटकी विरम सुरावत राज मांडोतिया नरसीह भगत नारूलाल भील बाबू तावड बिलवास , हस्तीमल खाटकी चंद्रपुरा, राकेश ओसारी कारुलाल कबाड़ी शेशपाल तावड सुनील कटारिया नरवाली , सूरज खाटकी घनश्याम खाटकी बारवाड़ीया, मुकेश मांडोत सालरमाला आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे