रामपुरा तहसील मुख्यालय पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुस्लिम जनों द्वारा शहीदाने कर्बला की याद में मोहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इसको लेकर मुस्लिम समाज द्वारा भव्य तैयारियां की गई चांद की 1 तारीख से 4 तारीख तक मुल्तानी मोहल्ले में तकरीर का प्रोग्राम रखा गया था एवं 4 तारीख से लेकर 8 तारीख तक मदार बाग में तकरीर का प्रोग्राम रखा गया इस दौरान विभिन्न मोहल्लों में लंगर का आयोजन प्रतिदिन चलता रहा शुक्रवार को कत्ल की रात के मौके पर इमामबाड़ा से ताजियों को निकालकर उनकी कसावट की गई एवं उन्हें मस्जिद के चौक पर मुकाम में लाया गया जहां ढोल नगाड़ों की थाप पर अखाड़ा युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए शुक्रवार को रामपुरा नगर के सभी मस्जिदों में मोहर्रम को मस्जिद के चौक पर मुकाम लगाया गया जहां मन्नत दारो ने महुरम के सामने अपने नवजात शिशुओं को विभिन्न प्रकार की मिठाइयों में तोला गया एवं उन मिठाइयों का वितरण आमजन में किया गया शनिवार को सभी मोहल्लों से मोहर्रम को मदार बाग़ मैदान लाया गया जहां देर रात 11:00 बजे तक विभिन मोहल्लो से मोहर्रम के आने का सिलसिला चलता रहा रात 11:00 बजे मदार बाग से मोहर्रम का मुकाम उठाया गया जो रात भर नगर के पुराना सब्जी मंडी चुना कोठी सूरज घाट होते हुए रविवार सवेरे 5:00 बजे लालबाग मैदान पहुंचे जहां मोहर्रम का मुकाम पूरे दिन भर चला इस दौरान विगत तीन से चार दशक से नगर में संचालित हो रहे हुसैनी लंगर कमेटी द्वारा नगर में बाहर से आए हुए जायरीन एवं नगर के लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया गया इस दौरान रविवार को दिनभर अकीकदमंदो द्वारा ताजियों की जियारत फूल मालाओं एवं लोबान से कि एवं मन्नत का धागा ताजियों को बांधा गया उसके बाद क्रमानुसार सभी मोहल्ले से आए हुए मोहर्रम का मुकाम लालबाग मैदान से दोपहर 2:00 बजे उठकर कर्बला के लिए रवाना हुआ जो शहीद बद्री प्रसाद रोड दरगाह रोड सिनेमा रोड होता हुआ अस्पताल चौक एवं पुराना बस स्टैंड होते हुए चंबल नदी के तट पर कर्बला के लिए पहुंचा जहां रस्मो रिवाज से फातिहा पढ़कर ताजियों का विसर्जन किया गया इस दौरान पुलिस प्रशासन नगर परिषद प्रशासन सहित विद्युत विभाग की व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों का उत्सव के दौरान व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया