logo

सहकारिता मंत्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित *सहकारिता मंत्री आंजना ने राजस्थान युवा महोत्सव के अवसर पर निम्बाहेड़ा के 19 विद्यालयों में विकास कार्यो दी सौगाते* *मंत्री आंजना ने 12 करोड़ रू से अधिक लागत के विकास कार्यो का किया शिलान्यास* *मंत्री आंजना ने विद्यालयों में नवीन प्रयोगशालाओं, अतिरिक्त कक्षा कक्षों सहित विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया* *मंत्री आंजना ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया*

निम्बाहेडा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को नगर के वंडर टाउन हाॅल परिसर में राजस्थान युवा महोत्सव एवं 12 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की एवं उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद एवं वंडर सीमेन्ट के युनिट हेड नितिन जैन कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि थे। मंत्री आंजना ने माॅ सरस्वती जी की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारम्भ में मंत्री आंजना एवं अतिथियों के कार्यक्रम स्थल पहुचने पर सीडीइओं प्रमोद दशोरा एवं कार्यक्रम प्रभारी अरविन्द मुन्दड़ा द्वारा साफा बांधकर उपन्ना ओढ़कार आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। मंत्री आंजना ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, मंचासीन अतिथि, अभिभावकों एवं छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों को अपनी मंजिल निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनवरत विकास कार्य किये जा रहे है जिसमें निम्बाहेड़ा छोटीसादडी क्षेत्र में संचालित राजकीय विद्यालयों को राप्रावि से उप्रावि, राउप्रावि से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउप्रावि से राबाउमावि एवं रामावि से राउमावि में क्रमोन्नत करवाकर शिक्षा को बढ़ावा दिया है साथ ही शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से आधुनिक तकनीकों से कक्षा कक्षो, प्रयोगशालाओं एवं अन्य विकास कार्यो का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री आंजना ने शिक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करने पर जोर दिया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है। मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता एवं वंडर सीमेन्ट के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक लसड़ावन में 53.95 लाख रू की लागत से 4 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, 1 कार्यालय निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक फलवा में 86.20 लाख रू की लागत से रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी विज्ञान प्रयोगशाला व पुस्तकालय निर्माण कार्य, राजकीय वरिष्ठ उपा. संस्कृत विद्यालय कारूण्डा में 72.67 लाख रू की लागत से 4 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण एवं बालक शौचालय, चारदीवारी उंचाईकरण कार्य व पेयजल व्यवस्था एवं बालिका शौचालय निर्माण, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक लसड़ावन में 55.45 लाख रू की लागत से भवन मरम्मत एवं चारदीवारी उंचाई निर्माण कार्य व 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बालिका शौचालय निर्माण कार्य, राउप्रावि जाडसादड़ी में 71.01 लाख रू की लागत से भवन मरम्मत एवं चारदीवारी उंचाई निर्माण कार्य व 2 कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बालिका शौचालय निर्माण कार्य, राप्रसंस्कृत विद्यालय जावदा द्वितीय में 40.47 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व चारदीवारी निर्माण कार्य, राउमावि फाचर अहीरान में 46.62 लाख रू की लागत से कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व कला एवं संस्कृति हाॅल निर्माण कार्य, राउमावि बाड़ी में 49.80 लाख रू की लागत से 4 कक्षा-कक्ष एवं सीढ़ी निर्माण कार्य, राउप्रावि बोराखेड़ी में 31.37 लाख रू की लागत से चारदीवारी निर्माण एवं उंचाईकरण कार्य व भवन एवं शोचालय मरम्मत कार्य, राप्रावि कन्थारिया में 15.49 लाख रू की लागत से भवन मरम्मत एवं चारदीवारी निर्माण कार्य, राउप्रावि मुरलिया में 81.98 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बालक-बालिका शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य व चारदीवारी उंचाईकरण एवं बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य, राउमावि मांगरोल में 63.53 लाख रू की लागत से कला एवं संस्कृति हाॅल निर्माण कार्य व 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व पेयजल व्यवस्था, राउप्रावि सांड में 94.40 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्थाएवं बालिका शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य व कला एवं संस्कृति हाॅलनिर्माण कार्य, राउमावि ढ़ोरिया में 85.70 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बास्केट बाॅल कोर्ट निर्माण कार्य व चारदीवारी एवं शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य, राउमावि बांसा में 38.43 लाख रू की लागत से कला एवं संस्कृति हाॅल निर्माण कार्य बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य, राउप्रावि धीनवा में 68.76 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण एवं टयुबवेल निर्माण कार्य व भवन मरम्मत एवं हेण्डवाॅश युनिट कार्य व चारदीवारी निर्माण कार्य, राउप्रावि सांकरिया में 94.14 लाख रू की लागत से 4 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व हेण्डवाॅश युनिट एवं शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य, राउप्रावि सांगरिया में 99.59 लाख रू की लागत से खेल मैदान विकास कार्य (क्रिकेट ग्राण्ड,शौचालय निर्माण,ट्युबवेल एवं पानी की टंकी निर्माण कार्य व हेण्डवाॅश युनिट एवं शौचालयनिर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य एवं राउमावि बड़ोली माधोसिंह में 97.00 लाख रू की लागत से 4 अति. कक्षा कक्ष निर्माण कार्य व हेण्डवाॅशयुनिट, स्टाॅफ शौचालय निर्माण एवं विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य व बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य इत्यादि विकास कार्यो का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सुधाकर राव एकल नृत्य कथक की प्रस्तुति दी तथा माॅडल स्कूल द्वारा सोशल मीडिया का दुष प्रभाव के बारे में बताया फलवा से राजस्थानी का नृत्य प्रदर्शन किया। जावदा से योग का प्रदर्शन किया गया। एलकेएसपीएस से बांसूरी वादन किया गया। कुल 1848 रजिस्टर्ड प्रविष्टियों में विभिन्न प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मंत्री आंजना ने मोमेंटो और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थी ममता चैधरी, अक्षत जैन एवं लक्षिता जैन को मंत्री आंजना ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजन समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसंवत आंजना, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, मण्डल अध्यक्ष कमलेश बीर, विक्रम अहीर, जीवन आंजना, पार्षद शमशु कमर, राजेश सांड, रोमी पोरवाल, अक्षय मारू, नितेश लोठ, जावेद खान, किराणा एवं खाद्य व्यापार अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, देवीलाल शर्मा, गजेन्द्र मेहता, सरपंच गोपाल रूल, भोपराज टांक, गोपाललाल रेगर, बाबुलाल धाकड़, शान्तिलाल रेगर, उपसरपंच शम्भुलाल कुमावत, प्रहलाद गुर्जर, बलवंत जाट, नितेश आंजना, पूरण आंजना, किशन आंजना, राजेश अस्तोलिया, ब्रम्हलाल शर्मा, चांदमल सोणावा, कन्हैयालाल शर्मा, हितेश भराडिया, आदित्य शर्मा, मिठुलाल मनोरिया, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, विशाल वर्मा, छात्रनेता दीपक धाकड़, भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, सुरज मीणा, राजेश चारण समीर मीणा, समरथ रेगर, हेमन्त धाकड़, हरिकिशन माली, प्रिंस आंजना, रोहित धाकड़, ललित धाकड़, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, राघव लड्डा, कुन्दन धाकड़ सहित सहित बड़ी संख्या में सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनो के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मी, अभिभावकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Top