logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काजली खेड़ा मे भामाशाह के सहयोग से मंदिर मे कि गई सरस्वती माँ की मूर्ति की स्थापना।

प्रतापगढ़। नवीन कर्मोन्नत विद्यालय काजली खेड़ा के एस एम सी अध्यक्ष मुकेश पाटीदार एवं विद्यालय के अध्यापक महेन्द्र शर्मा ने बताया की पिछले एक माह से विद्यालय मे सरस्वती मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना हेतु गांव के भामाशाह से सहयोग लेने का कार्य किया जा रहा था.जिसमे सभी भामाशाह ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया| तीन अगस्त को हवन के साथ मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि कर रूप मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र जी मीणा एवं बरडिया पियो अनीश जी सक्सेना रहे। विद्यालय संस्था प्रधान श्रीमती वर्षा शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया| विद्यालय की व. अध्यापिका श्रीमती इंद्रा साहू द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया|मूर्ति स्थापना के पश्चात प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया| कार्यक्रम मे सक्रिय भागीदारी निभाते हुई श्री अजित सिंह चुण्डावत,समरथ रेदास,हेमलता पोरवाल, दीपाली गेहलोत आदि शिक्षक मौजूद रहे |मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यजुर्वेदाचार्य पंडित ललित (लक्की)शर्मा बरडिया द्वारा करवाई गई।

Top