logo

मनासा में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री चौहान का जनदर्शन एवं रोड शो कार्यक्रम

रिपोर्ट- दशरथ माली। नीमच जिले के मनासा में 7 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होगा।। इस दौरान वह जनदर्शन एवं रोड शो करेंगे 12:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बरडिया रोड स्थित हेलीपैड पर उतरेगा।। यहां से मनासा पहुंचेंगे यहां जनदर्शन यात्रा एवं रोड शो।। मंदसौर रोड स्थित राम तलाई से शुरू होगा यहां से करवा मंदसौर नाका कारगिल चौक होते हुए कॉलेज के सामने स्थित दशहरा मैदान पहुंचेगा।। यहां दोपहर 1:00 बजे जनसभा का आयोजन होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी किया जाएगा।,,, रास्ते पर पुष्प वर्षा से होगा भव्य स्वागत।,,,,,,, जनदर्शन एवं रोड शो का रास्ते पर में पुष्प वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा जगह-जगह स्वागत द्वार लगेंगे और सभी समाजों किशानो युवाओं महिलाओं व्यापारियों विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री के स्वागत सत्कार में पूरे शहर को स्वागत होर्डिंग बैनर में रंग दिया है। विधायक मारू द्वारा तहसील के सभी युवाओं व्यापारियों किसानों से अपील की है कि वहअधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री सिंह का स्वागत करें और उनका उद्बोधन करें।

Top