logo

विधालय में दुसरे दिन भी जारी रहा राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल

रिपोर्ट -श्रवण लुंकड जालोर. बागरा निकटवर्ती दीगांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दुसरे दिन भी राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल का आयोजन किया गया। विधालय के संस्था प्रधान पुखराज भाटी ने बताया कि प्रथम दिन बालकों में कबड्डी व खो-खो तथा अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दुसरे दिन बालिका वर्ग में कबड्डी व खो-खो तथा अनेक प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल में समस्त विधालयो से छात्र-छात्राए भाग ले रहे हैं। तथा सभी युवा वर्ग को इस राजीव गांधी ग्रामीण ऑलंपिक खेल में भाग लेना चाहिए। इस खेल में भाग लेने के लिए अनेक गांवों से टीमें हिस्सा ले रही है। इस दौरान शारिरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार, व्याख्याता नारायण लाल, शिक्षक भभुताराम विराश, विद्यालय सहायक अर्जुन कुमार आदि ग्रामीण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Top