logo

दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट - मनोज जटिया। नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंगलवार को दोपहर में दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के दिव्यांग जनों के वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹600 से बढ़ाकर ₹2500 रुपए मासिक करने व जिले में स्वीकृत विकलांग पुर्नवास केंद्र का निर्माण प्रारंभ करने व 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार कविता कराडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ने बताया कि दिव्यांगजनो व वृद्ध जनों की पेंशन प्रतिमाह ₹2500 कर तत्काल लागू की जावे। व ₹500000 लाख तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराएं। शासन द्वारा वृद्ध जनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन मैं बीपीएल कूपन की बाध्यता समाप्त की जाए। जिले में 22 वर्ष पूर्व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों की सहायता हेतु स्वीकृत दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत निर्माण किया जावे व मध्य प्रदेश में डीडीआरसी में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जावे। ऐसे में कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। और जल्द निराकरण करने की मांग की। और कहां की अगर मांग पूरी नहीं होती तो फिर आंखों पर काली पट्टी बांधकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Top