[ mukesh rathor ] रामपुर तहसील मुख्यालय पर बारिश की लंबी खेच एवं रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए नगर के व्यापारी मंडल द्वारा नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर में अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखने की सूचना करवाई गई परंतु आज नगर में उज्जैनी को लेकर व्यापारी मंडल का कराया गया अनाउंसमेंट बेअसर नजर आया आधे व्यापारी अपनी दुकानें खोलकर बदस्तूर व्यापार करते नजर आए वही व्यापारी मंडल के अनाउंसमेंट का पालन करते हुए कुछ व्यापारी ने अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी जो अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए नजर आए उज्जैनी मनाने का अभिप्राय व्यापार व्यवसाय रोजगार बंद रखकर नगर के बाहर भोजन बनाकर खेड़ा देवता एवं इंद्रदेव को भोग लगाकर उसके बाद भोजन किया जाता है जिसके कारण इंद्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करते हैं परंतु उज्जैनी का मूल स्वरूप तो अब लगभग गायब ही होता नजर आ रहा है ऐसी उज्जैनी मनाने का क्या फायदा जिसमे लोगों को परेशानी हो रामपुरा नगर जो की आर्थिक बदहाली का दंश झेल रहा हे इससे नगर का व्यापर व्यवसाय तो चौपट होता ही हे साथ ही ईश्वर की स्तुति ना के बराबर हो उज्जैनी के लेकर बंद को देखते हुए लोगो ने दबी जबान से ये भी कहा की ये बंद इंद्र देवता को मनाने के लिए नहीं बल्कि नगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि के जन्म दिवस को मनाने के लिए किया गया हे