logo

सखियों की बाड़ी केन्द्र दीगांव में प्रबंधक ने लिया असर टेस्ट

रिपोर्ट - श्रवण लुंकड जालोर. बागरा निकटवर्ती दीगांव में आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी केन्द्र दीगांव का जिला प्रबंधक गोविंद कुमार ने छः मासिक असर टेस्ट लिया गया। जिसमें छः माह का बालिकाओं की गुणवत्ता की जांच की गई तथा शिक्षा के स्तर की परख की । यह टेस्ट हर छः महीने में होता है। जिसमें बालिकाओं के शिक्षा के स्तर की परख की जाती है। जिससे उसकी आवश्यकता अनुसार शिक्षा का उपसारात्मक शिक्षण किया जाए। केन्द्र की दक्षा नीता परमार ने बताया कि हिंदी, गणित, अंग्रेजी की विषयों पर अध्ययन कराया। अर्जुन परमार ने बालिकाओं को खेल-खेल में शिक्षण पर जोर देने की बात कही।

Top