नीमच (21 फरवरी 2022) -जब से भाजपा की विकासयात्रा प्रारम्भ हुई है तभी से भाजपा की नोटंकी को लेकर समाचार पत्रों और सोश्यल मीडिया पर उनकी जमीनी हकीकत बया हो रही है। किस प्रकार ढोल नगाड़े लेकर और सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर जिलेभर के विधायक व जनप्रतिनिधि गांव गांव, डगर डगर, नगर नगर मे विकासयात्रा का ढिढोरा पिटते हुए अपने द्वारा किये गये चन्द कार्यो को कहीं भूमि पूजन तो कहीं लोकार्पण के नाम से जनता को बेवकूफ बनाने के नजरिये से विकासयात्रा निकाल रहे है। उनकी विकासयात्रा का घेराव अभी हाल ही मे हमारे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ग्वालदेविया मे देखने को मिला। जहां गांव की जनता ने इनकी नटवरी को भापते हुए बड़ बोले विधायक का घेराव किया। शहर की जनता कौन सी बिन बजाने से जागेगी। गांव के लोगों से नीमच शहर के लोग सबक लें। उपरोक्त बात वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी ने प्रेस नोट के माध्यम से कही है। श्रीमति मसूदी ने कहा कि बड़ी विडम्बना की बात है कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा सामने लाकर ‘‘नाच ना जाने आंगन टेढ़ा‘‘ ऐसे लोग मोदीजी की लहर मे जनप्रतिनिधि बन गए। और विकास के नाम पर विकासयात्रा निकालते हुए साफ तौर पर जनता को बरगला रहे है। और पुराने लम्बे समय से रूके नगरपालिका क्षेत्रों के कार्यो का कहीं भूमि पूजन तो कहीं लोकार्पण के झुठे प्रचार प्रसार करते हुए जनता की ऑंखों पर पर्दा डाल रहे है। जैसा कि सर्वविदित है कि मेरे पति पूर्व पार्षद हाजी साबिर मसूदी द्वारा उनके कार्यकाल मे रहमान क्लिनिक वाले क्षेत्र व इमामबाड़ा सैफी मोहल्ला वाला एरिया में जो कि वार्ड क्रमांक 20 के अंतर्गत आता है वहां 29,50000 रूपये का सीसी रोड़ कार्य स्वीकृत करवाया गया था जो कि नगर निकाय चुनावों की आचार संहिता के चलते रूक गया था विकास यात्रा की जमीनी हकीकत एक बानगी देखी है कि उनके कार्यकाल का रूका हुआ कार्य को अपनी हाल ही मे विकासयात्रा मे शामिल कर साफ तौर झुठ का पुलीदा प्रस्तुत करते हुए विकासयात्रा में शामिल किया गया है। जो जगजाहिर है। श्रीमति रानी मसूदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इन दिनों ‘‘चोर चोर मोसेरे भाई‘‘ वाले कहावत को चरितार्थ कर रहे है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि इन दिनों अखबारों और सोश्यल मिडिया पर हमारे जिले के तीनों विधायकों के चहेते सासंद मंदसौर प्रेमी सुधीर गुप्ता नीमच से तमाम सुविधायें छिनकर अपने मंदसौर प्रेम के चलते मंदसौर ले जा रहे है। और जिले के तीनों विधायक उनके सामने गुंगी गुडिया साबित हो रहे है और इधर नीमच में आक्रोश का लावा फुटने के कगार पर है। गोरतलब है कि जब से सुधीर गुप्ता मंदसौर संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिये चुने गए है तभी से एक एक कर नीमच की पहचान को खत्म करने के उद्धेश्य से यहॉं से कहीं सुविधायें छीनकर अपने गृहक्षेत्र ले गए है। अभी हाल ही मे उनके मंदसौर प्रेम का सच सामने आया है कि विगत तीन साल पूर्व नीमच में स्वीकृत पासपोर्ट कार्यालय को मंदसौर मे शिफ्ट करने के साथ ही नीमच में 43 साल से स्थापित एनसीसी कार्यालय को भी अब मंदसौर मे ले जाने की पुरजोर तैयारियॉं कर ली गई है। इससे पूर्व नीमच रेलवे स्टेशन के स्टापेजों व ट्रेनों को मंदसौर ले जाया गया। इतना सब कुछ होने के बावजूद जिले के तीनों विधायक जो विकासयात्रा निकाल रहे है उसे जनता भली भॉति समझ रही है अब समय आ गया है नीमच की जनता को गांव ग्वालदेविया की तर्ज पर सड़क पर उतरने का अभी भी समय है। नीमच की पहचान को अपने स्तर पर रोकने के लिये आन्दोलन यदि शहर की जनता अभी भी अपने हक के लिये आगे नहीं आई तो मोदी की अनभक्ति मे ही डुबे रहना। श्रीमति पार्षद रानी मसूदी ने अन्त मे कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि नीमच के तमाम पत्रकारगण और जनजागरण मंच ने मेडिकल कालेज के मामले मे जिस प्रकार सड़कों पर उतरकर अपना हक छीना था। उसी तर्ज पर नीमच के हक को छीनने के लिये मेडिकल कालेज की तर्ज पर ही सड़कों पर उतरना पड़ेगा। अन्यथा वो दिन दुर नहीं कि जब बची कुची कुछ अन्य सुविधायें भी मंदसौर ले जाने मे सासंद परहेज नहीं करेंगे। और क्षेत्र के लाड़ले कहलाये जाने वाले जनप्रतिनिधि विधायक हमेशा की तरह चुप्पी साधे रहेंगे। पार्षद रानी हाजी साबिर मसूदी वार्ड क्रमांक 20, नगरपालिका परिषद, नीमच, म.प्र. मोबा. 7772892200 ---------------