logo

पंचतत्व में विलीन हुए समरत लाल जी पटवा ( काका साहब)

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा के छोटे भाई जो कुकड़ेश्वर नगर में काका जी के नाम से प्रसिद्ध समरत लाल जी पटवा का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया था ।जिनका आज अंतिम संस्कार आमंद रोड स्थित मुक्तिधाम में परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोचार कर पंचतत्व में विलीन हुआ। जिन की अंतिम यात्रा निज निवास कुकड़ेश्वर से निकाली गई जो कुकड़ेश्वर नगर के गली मोहल्ले से गुजरते हुए शमशान घाट पहुंची वहीं ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा उनका अंतिम दर्शन किए।। शोक्सवेंदना में सांसद सुधीर जी गुप्ता नीमच, विधायक दिलीप सिंह परिहार, कैलाश जी चावला, नरेंद्र जी नाहटा, मंगेश जी शंघई, विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा, व अन्य नेतागण द्वारा शोक संवेदना में श्रद्धांजलि दी,,,,,

Top