logo

ग्राम पंचायत चचोर में संपन्न हुई,,e,,जनसुनवाई

ग्राम पंचायत चचोर में आज संपन्न हुई जनसुनवाई जहा सभी ग्रामीणों की समस्या मान्य, कलेक्टर द्वारा सुने गए वह समस्या का निदान भी बताया गया वह कहीं समस्याएं का निदान भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की समस्या का निदान करें ।।ग्राम चचोर में पंचायत भवन ,बाउंड्री वॉल ,ग्रामीण सर्वे, अन्य समस्याएं बताई गई माननीय, कलेक्टर दिनेश जी जैन को ।व किसानों की समस्या भी बताई गई जिसमें बीमा मुआवजा जैसी समस्याएं माननीय कलेक्टर महोदय को बताई गई ।।सरकार से निवेदन करें कि किसानों को बीमा राशि से किसानों की क्षतिपूर्ति नहीं हो पाएगी कृपया किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करें क्योंकि फसल बारिश न होने की वजह से पूरी नष्ट हो चुकी है ऐसी कई अन्य समस्याएं जिनका निदान व समाधान माननीय कलेक्टर दिनेश जी जैन द्वारा बताया गया है।। संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत चचोर के उपस्थित रहे ।। साथ ही आशा उषा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है सरपंच सचिव सचिव व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।। और सभी ने अपनी समस्याएं बताईं,,,

Top