logo

भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा पर हुआ पथराव, पुलिस पहुंची मौके*

नीमच। भाजपा की जनआर्शीवाद यात्रा जावद से रवाना होकर शाम करीब साढ़े सात बजे रामपुरा थाना क्षेत्र के रावडी कुडी गांव पहुंची थी कि, वहां पर गाय और भैसों ने पूर्व में जाम लगा दिया और फिर विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने पथराव किया। जिससे वाहन के कांच भी टूट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा पठारी क्षेत्र को टाईगर प्रोजक्ट के तहत रिजर्व कर तार फेसिंग कर दी गई है और अतिक्रमण क्षेत्र को शासन ने खाली करा दिया। जिससे यहां के ग्रामीणों में लंबे समय से आक्रोश है, जिसको लेकर पूर्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस मसले का हल नहीं निकलने पर ग्रामीणों में आक्रोश उपजा हुआ था। वहीं भाजपा सरकार की जनआर्शीवाद यात्रा जैसे ही रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित रावडक़ुडी गांव पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने पशुओं को आगे कर यात्रा में विध्र डाल दिया। जब वहां से पशु हटाने में कार्यकर्ता जुटे तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस दौरान आर्शीवाद यात्रा के वाहन के कांच भी टूटे है। *इनका यह कहना है-* मुझे जानकारी मिली है कि रावडकुड़ी गांव में जनआर्शीवाद यात्रा पर पथराव हुआ है। वहां पुलिस फोर्स पहुंच गई है, मामला शांत कर लिया गया है, मैं भी कुछ देरी में पहुंच रहा हूं। - विमलेश उक्रे, एसडीओपी जावद --------------- यह कांग्रेस की योजनाबद्ध तरीके से जन आर्शीवाद यात्रा के पीछे पथराव किया है और कमलनाथ के नारे लगा रहे थे। कुछ गाड़ी पर पत्थर लगे है, कोई हताहत नहीं है। पत्थरबाजो की शिनाख्त कर ली गई है। जल्द कायमी कर कार्रवाई की जाएगी। मेरी जानकारी में आया है कि इसके वीडियों भी बने है। वीडियो सामने आने पर किसी को नहीं बख्शा जाएगा। समझाइश के बाद उकसाने पर इस प्रकार की हरकत की गई है। - अनिरूद्ध माधव मारू, विधायक मनासा।

Top