मनासा। अनावश्यक रूप से साठगांठ कर रखे गये नवीन दैनिक वेतन भौतिक कर्मचारियों को हटाने को लेकर पांच पार्षदों ने दिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी सि एम ओ को दिया आवेदन मे बताया कि वर्तमान में नगर परिषद मनासा में पर्याप्त कर्मचारी मौजूद है, किन्तु उसके बावजूद भी नगर परिषद मनासा के उपाध्यक्ष एवं एक वार्ड पार्षद के ससुर ने रुपयों की साठगांठ कर नगर परिषद मनासा में करीब 05-06 जये दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो कि सरासर गलत है। 3-4 माह पूर्व नगर परिषद मनासा कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होने का हवाला देकर करीब 20-25 कर्मचारियों को निकाला गया था, किन्तु पुनः नवीन कर्मचारियों की नियुक्ति से स्पष्ट है। कि अवैध लाभ प्राप्ति के चलते नवीन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में नगर परिषद मनासा में नवीन कर्मचारियों की कोई आवश्यकता नहीं हैं । व नगर परिषद मनासा के उपाध्यक्ष एवं पार्षद के ससुर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त नियुक्तियां करवाई गई हैं, जो शासन के साथ धोखा है। , दिनांक 15/09/2023 तक नगर परिषद मनासा में नवनियुक्त समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाये, की मांग की ।अन्यथा विवश होकर कांग्रेस पार्षद दल एवं पार्षद साथीगण नगर परिषद मनासा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद मनासा की होगी। इस अवसर पर वार्ड नं. 02 प्रतिनिधि दिनेश राठौर,वार्ड नं. 04 बाबुलाल कछावा,वार्ड नं. 08 सत्यनारायण लक्षकार वार्ड नं. 14 प्रतिनिधि-जाकिर हुसैन। ने देकर विरोध दर्ज कर हटाने की मांग की।