सिंगोली:-बाबा रामदेव का जन्मोत्सव भादवा की दूज पर रविवार को नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया। वार्ड 14 प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर से चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वही दोपहर 4 बजे आरती के साथ प्रारंभ हुए चल समारोह में बाबा रामदेव की झांकी के साथ क्षैत्र के मशहूर सांवरिया अनिल बैंड एवं डीजे पर हल्की हल्की बरसात की फुआरो के साथ नाचते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। नगर के बापू बाजार,कबुतर खाना, पुराना बस स्टैंड,तिलस्वा चौराहा, नया बस स्टेण्ड,पेट्रोल पम्प आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम को वापस बाबा रामदेव मंदिर में चल समारोह संपन्न हुआ। वहां महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। गांववासियों ने बाबा रामदेव के नगर भ्रमण पर जगह जगह फुल अगरबत्ती नारियल चढ़ा बाबा की पूजा-अर्चना की। सियाराम भक्त मण्डल द्वारा पुराना बस स्टैंड पर भक्तो के लिए जल व्यवस्था की वही रात्रि में भजन पार्टी द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ। जो दैर रात्री तक चला इस मौके पर वार्ड 14 से पार्षद जीवन कुमार बलाई द्वारा बाबा रामदेव कि सवारी हेतु स्टील का बेवाण सप्रेम भेट किया गया चल समारोह ट्राफीक व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।