नीमच। पौराणिक वाल्मीकि समाज के चौधरी पद पर नियुक्ति होने पर रखा सम्मान समारोह। नीमच सिटी पारसमणी गार्डन में समाज उत्थान को लेकर वाल्मीकि समाज के गौहर परिवार के नेतृत्व में समाज जनों द्वारा रामलाल गौहर को चौधरी पद पर नियुक्त किया गया। जिसको लेकर समाज जनों द्वारा फूल माला पहनाकर नवागत पदाधिकारी का स्वागत किया। वही वाल्मीकि समाज के चौधरी रामलाल गोहर ने बताया कि समाज उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाज के बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा। तथा आज जिस प्रकार मुझे चौधरी पद दिया गया। उसी पर हमेशा जोर देते हुए समाज उत्थान के लिए कार्य करूंगा। समाज की समस्याओ का निराकरण भी मेरे द्वारा किया जावेगा। साथ की को अग्रसित करने की पहली प्राथमिकता होगी। बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसित करने का कार्य रहेगा। चौधरी पद की रस्म अनुसार रामपुरा 9 महल द्वारा तिलक कर चोधरी पद की साख दी गई तथा मालवा मेवाड़ व 3 ठिकानों सहित 32 चौधरी पटेल के माध्यम से रामलाल गौहर को चौधरी की पगड़ी बनवाई। इस अवसर पर भारी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जीतू सरसवाल ने दी।