नौरोजाबाद। उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत माँ ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा प्रांगण मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह एवं अन्य अतिथियों के द्वारा माँ ज्वाला की पूजा अर्चना कर की गईं, क्षत्रिय महासभा उमरिया के पदाधिकारीयों के द्वारा कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के अथक प्रयास से आज हमें अपने पूर्वज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण एवं स्थापना के लिए तथा महाराणा प्रताप के जीवन से जुडी हुई वस्तुओं को संग्रह करने के लिए भवन बनाने के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है अब जल्द ही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का स्टैचू मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा प्रांगण स्थापित होगा, हमारे समाज मान और सम्मान बढ़ाने के लिए हम क्षेत्र के विधायक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्षत्रिय समाज की ओर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और इस मंच के माध्यम से यह विश्वास दिलाते हैं की आगामी विधानसभा चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी का सहयोग तन मन धन से करेंगे, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अथिति बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित है उन्होंने कहा की ज़ब 2003 के पहले मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार थी, तब हमारे प्रदेश न तो बिजली सही रूप से मिलती थी और न ही सड़के थी, हर वर्ग का आदमी अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित था, आज हमारी सरकार के द्वारा लोगो के हित के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है और लोगो का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है हमारी सरकार का लक्ष्य है समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सामने की पंक्ति में खड़ा कर उसका सर्वांगीण विकास करना , इसी तर्ज पर हमारी सरकार लोगो के हित के लिए काम कर रही है आज मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा प्रांगण में मेरे द्वारा लगभग 86 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से देवगवां रेलवे रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनना और क्षत्रिय समाज के पूर्वज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का स्टैचू मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के प्रांगण मे निर्माण होना, इनके आलवा भी विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मेरे द्वारा आज किया गया है, उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, भा ज़ पा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, ग्राम पंचायत उचेहरा के सरपंच राज कुमार सिंह, माँ ज्वाला धाम शक्ति पीठ उचेहरा के प्रधान पुजारी भंडारी सिंह, उमरिया के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गणो के अलावा क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे,