रिपोर्ट - मनोज जटिया। जावद।कांग्रेस नेता समंदर पटेल कल शाम विधानसभा क्षेत्र जावद के 5-6 गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याये सुनी । सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी देखकर उन्होंने आश्चर्य जताया कि दो दशक से मंत्री सखलेचा क्या कर रहे है जबकि लोगों ने तो विकास के विश्वास में पूरा सपोर्ट किया था। पटेल अपनी मित्र मंडली के साथ मांडा, मेहंद्री, झिरमीर, दड़ोली, बसेड़ीभाटी आदि गांवों में गए जहा ग्रामीण जनो, कार्यकर्ताओ व किसानो से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्राम बधावा में वीर तेजाजी महाराज के खेल महोत्सव में भी शरीक हुए। पटेल शुक्रवार सुबह फिर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले। उन्होंने ग्राम लापिया, हरिपुरा, रामनगर, चक रामनगर, सुठोली आदि गांवो में लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बड़ी आत्मियता के साथ पटेल का स्वागत किया और अपने अपने गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पटेल ने उन्हें गांव से लेकर शहर तक मूलभूत सुविधाओं का विकास करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा उन्हें पूरा समर्थन का भरोसा दिलाया।