निंबाहेड़ा। नगर पालिका द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेले में चौथे दिन आज बुधवार रात्रि को मशहूर टीवी कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। एन.डी. इवेन्ट्स, इन्दौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह (ये रिश्ता क्या कहलाता है) मयूर वाकानी(तारक मेहता में सुंदर) वॉयस ऑफ इण्डिया फेम जस्सु खान एवं उदय दहिया (कामेडियन) द्वारा दशकों के सम्मुख बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर मनोरंजन किया जाएगा। कार्यक्रम आज रात्रि 8:00 बजे से मीरा रंगमंच पर आयोजित होगा।