logo

झांतला में जीपीएल सीजन 10वां सीजन का शुभारंभ। फटाफट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पंचायती स्तरीय 32 टीमों द्वारा भाग लिया जाएगा।

झांतला में जीपीएल सीजन 10वां सीजन का शुभारंभ। फटाफट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पंचायती स्तरीय 32 टीमों द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतिवर्षोअनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद खेल समिति झांतला द्वारा जीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का दसवां सीजन का शुभारंभ जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़, अध्यापक जम्मू कुमार ,जैन राजू धाकड़, रवि ठरना, कमलेश धाकड, द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अगरबत्ती गुलाल लगाकर की गई। प्रथम मैच की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया। उससे पहले अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेश शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया वह उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में कोई भी हारे जीते पर खेल जितना चाहिए आप पूरी कोशिश लग्न व मेहनत से इस खेल को खेले तो निश्चित सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। खेल में हार जीत मायने नहीं रखती हैं। हारने वाली टीम में भी बेहतर खिलाड़ी होते हैं। तो दर्शक उनकी भी तारीफ करते हैं। हार के बाद जीतने में जो मजा होता है। उसका आनंद अलग ही होता है। स्वामी विवेकानंद खेल मैदान को पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया हुआ संवारा हो गया दूधिया रोशनी में फटाफट क्रिकेट का आनंद देने के लिए कई गांव के दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट में बंटी सोनी, कालू नाथ, पिंटू पटेल ,गोपाल देसी ,बंटी सागीतला, गोपाल बावतिया, राहुल बावतिया, अंकुश सागीतला, अंकित सागीतला, अशोक सेठिया नारायण ऐयरवाल, संजू बाबा, आदि समिति सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन द्वारा किया गया आभार राजु धाकड द्वारा किया गया। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट

Top