क्षेत्र में पूरे दिन तेज धूप,भीषण गर्मी व उमस के बीच शाम होते होते तेज आंधी तूफान के साथ अचानक जोरदार बारिश शुरु हुई।जिससे अचानक उमस भरे वातावरण में ठंडक आ गई।और लोगो को भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली। शनिवार शाम अचानक चली तेज हवाओ के साथ ही शुरु हुई झमाझम बारिश ने सभी लोगों के चेहरो पर मधुर मुस्कान व प्रसन्नता ला दी।वहीं इस दौरान बारिश के साथ ही छोटे छोटे ओले भी गिरे।अचानक तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण क्षेत्र में कई स्थानो पर लगे विशालकाय पेड़ भी अचानक से जमीन से उखड़ कर धराशाही हो गए।वहीं जाट रतनगढ़ मार्ग श्रीराम गौशाला के सामने सड़क पर पेड़ गिरने से कुछ घंटो के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। वहीं दूसरी तरफ जाट बस स्टैंड पर कन्हैया लाल गुर्जर की लोहे एवं चद्दर से बनी दूध डेयरी की दुकान पूरी तरह से उखड़कर सड़क किनारे पर पहुंच गई।वह तो गनिमत रही की कोई गम्भीर घटना या हादसा घटित नहीं हुआ।इसके साथ ही जाट मे पेट्रोल पंप के पास स्थित स्टील वेल्डिंग की दुकान भी तेज आंधी और तूफान के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।इस दौरान कई लोगों के घरों के छतो के चद्दर उड़ गए तो किसी के चबुतरे पर रखी पानी की प्लास्टिक की टंकियां भी हवाओ के साथ उड़ कर दूर चली गई।इस दौरान लगभग 2 घंटे तक लगातार तेज आंधी तूफान और हवाओ के बीच तेज बारिश हुई।जिससे लोगो को हजारों रुपये का नुकसान हुआ।