logo

मेले के तीसरे दिन टीवी कलाकारों ने दर्शकों को किया आनंदित

निंबाहेड़ा। नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा दशहरा प्रांगण में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय दशहरा मेले के तीसरे दिन मीरा रंगमंच पर आयोजित हुए रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में मशहूर टीवी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित कर दिया। प्रारंभ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पालिका के अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मशहूर सिंगर महेंद्र अलबेला ने अपनी बेहतरीन आवाज में "संदेशे आते हैं हमे तड़पाते है" गीत गाकर व दशकों की मोबाईल की लाईट चलवाकर अपने साथ दशकों से भी गीत गुनगुनाकर एवं साथ ही उन्होंने "ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू" सहित कई देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर माहोल को देशभक्ति में सरोबार कर दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, पार्षद बंशीलाल राईवाल,रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, सलीम चाचा, अतीक खान,ओमप्रकाश शर्मा, माणक लाल साहू,जावेद खान,शबाना खान, एकता सोनी,फिरदौस बी, नीलोफर मेव, भानु प्रताप सिंह, राजेश सांड,नितेश लोट, मुकेश मेघवाल,ओम प्रकाश बाहेती,कालू कुमावत,शमशु कमर,मुफीद मेव,खेमराज मेघवाल, राजू भील, पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी, आज़ाद अहमद नूर,तनवीर मेव आदि ने कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशंसा की। मशहूर टीवी कलाकार आराधना शर्मा की मंच पर इंट्री से दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया।आराधना शर्मा ने "मेरा पिया घर आया ओ राम जी" गीत सहित अन्य कई गीतों पर शानदार डांस परफार्मेंस देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। आर्केस्टा कलाकार द्वारा अमिताभ बच्चन की हुबहू आवाज निकालकर एवं श्वानों की आवाज निकालकर दर्शकों का मनोरंजन किया।साथ ही अन्य सभी कलाकारों द्वारा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। *रामलीला मंच पर मंगलवार को आयोजित प्रसंग में भगवान राम का हुआ जन्म* दशहरे मेले के तीसरे दिन मंगलवार रात्रि को रामलीला मंच पर वैदिक मंत्रोच्चार से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पालिका के अधिशाषी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल द्वारा पूजा अर्चना कर राम लीला का शुभारम्भ किया गया। प्रारंभ में आर के म्यूजिक फेस्टिवल द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व ओपरणा ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।मंगलवार को आयोजित हुए प्रसंग में महाराज दशरथ को पुत्रप्राप्ति नहीं होने का दुख हुआ। वह अपने कुल गुरुदेव के पास गए गुरुदेव के आशीर्वाद से उनको चार संतानों की प्राप्ति हुई गुरुदेव द्वारा चारों संतानों का नामकरण किया गया श्री राम,श्री भरत लाल,श्री शत्रुघ्न और श्री लक्ष्मण नाम रखे गए। महाराज दशरथ खुश हुए और उत्सव मनाया गया।वृंदावन निवासी रामलीला मंडल के कलाकार अपने उत्कृष्ट अभिनय द्वारा दर्शकों का मन मोह रहे हैं। *गुरुवार को मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी अपने अंदाज़ से दर्शकों को गुदगुदाएंगे* नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरे मेले के पांचवें दिन गुरुवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर दीप इवेन्ट मेनेजमेन्ट, चित्तौड़गढ़ द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें रेपरिया बालम (राजस्थानी सिंगर) लाइव बैंड के साथ,फेमस सेलिब्रेटी लॉफ्टर चैलेंज के'अहसान कुरेशी' मेडी डांस टूप द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा।

Top