चित्तौड़गढ़। राजस्थान कांग्रेस हाई कमान ने अपने प्रत्याक्षी की सूची गुरुवार को जारी की। जिसमें कपासन विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल बेरवा का नाम सामने आया है। तो वहीं आज शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी बैरवा ने अपने ही निवास स्थल पर बड़े ही जश्न के साथ ढोल की थाप पर समर्थकों के साथ दर्शन के लिए पहुंचे जहां भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जहां उनके साथ कांग्रेस जिला भेरूलाल चौधरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत जैसे कार्यकर्ता वह समर्थक कपासन पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल बैरवा ने अपना नामांकन भरते हुए निर्वाचन अधिकारी को दर्शाया। नामांकन के दौरान दर्शाया की 5 लाख कैश बैंक में जमा है। 44 हजार 342 रूपए स्वयं की पत्नी के खाते में 1 लाख 24 हजार 40 रुपए है। पर्सनल लोन नहीं कार नहीं 7 ग्राम सोना 20 ग्राम चांदी स्वयं के 60 ग्राम सोना ढाई किलो चांदी पत्नी की बैंक लोन नहीं एग्रीकल्चर भूमि 10 बीघा स्वयं केजरीवाल नाम पर 10 बीघा पत्नी के नाम पर नॉन एग्रीकल्चर भूमि नहीं। कमर्शियली बिल्डिंग नहीं आवासीय भूखंड पुश्तैनी मकान चार लाख एक भवन चार लाख यह संपत्ति दर्शी गई। साथ ही कपासन विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में बड़े ही उत्साहित होकर निर्वाचन अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत करने पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने खुशी का जश्न मनाते हुए जीत की आशंका जाहिर की।