जावद। विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार समंदर पटेल द्वारा आज धूम धड़ाके के बीच सरवानिया महाराज में चुनाव कार्यालय की शुरुआत की गई। जनसंपर्क में लोगों ने जबरदस्त जोश दिखाया वहीं कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जनसैलाब ने उमड़ कर बदलाव का भरोसा दिलाया। बरसों बाद सरवानिया में कोई ऐसी जनसभा हुई जिसमें पैर देने को जगह नहीं थी। पार्टी के तमाम लोग भी लोगों की भरी-भीड़ देखकर गदगद नजर आए। जनसंपर्क के बाद सरवा़निया में कांग्रेस की जिला प्रभारी नूरी खान, जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजीत कांठेड, मनीष जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश राव, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह चुंडावत और पार्टी प्रत्याशी पटेल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर पटेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। संगठन प्रभारी नूरी खान ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार से पार्टी की सभा में लोग उमड़े हैं, निश्चित ही प्रदेश में फेर बदल का संकेत है। जिला अध्यक्ष चौरसिया ने जनसभा में उमड़े लोगों को सखलेचा राज का अंत बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। पार्टी प्रत्याशी पटेल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि मौका मिलने पर वे क्षेत्र की सेवा करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। आधारभूत सुविधाओं के साथ क्षेत्र के किसानों को भाजपा के दलालीराज से मुक्ति दिलाएंगे वहीं उद्योग लगवा कर युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे।