कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेंद्र जी नाहटा का तहसील में हो रहा है अलग ही अंदाज में स्वागत जहां कोई साफा बांधकर कोई ट्रैक्टर पर बिठाकर कोई बग्गी पर बिठाकर अलग ही अंदाज में कर रहा है स्वागत इस बार जनता के बीच बदलाव की आंधी देखने को मिल रही है वही श्री नरेंद्र जी नाहटा ने कहां है कि 18 साल के कार्यकाल में तहसील में भारी भ्रष्टाचार हुआ है ऐसी सरकार को हटाना है और फिर से तहसील का विकास करना है ।जो विकास हुआ है वह सिर्फ कागजों में हुआ है धरातल पर तो कहीं नहीं दिखाई दे रहा है।। 6 नवंबर 2023 को ग्राम कुंडलिया हतूनिया बरलाई व अन्य सभी गांव में श्री नरेंद्र जी नाहटा का भव्य स्वागत देखने को मिला है और जनता में उत्साह देखने को मिला है।।