logo

जावद का राजकुमार अहीर का ऑडियो वायरल, लगातार शिकायतें के बाद पीसीसी के कमलनाथ का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी किया बाहर

नीमच। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता के मामले में नीमच जिले के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को 06 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया हैं। राजकुमार अहीर के खिलाफ लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत मिल रही थी और अभी हाल ही में राजकुमार का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें राजकुमार अहीर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात कह रहे थे। इन सभी कारणों की वजह से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निष्काशन का बड़ा एक्शन लिया हैं। गौरतलब हैं कि अभी हाल ही में राजकुमार अहीर का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें राजकुमार अहीर कांग्रेस कार्यकर्ता से जावद सीट से भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सखलेचा को जिताने के लिए पैसे लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं। यह ऑडियो वायरल होने के बाद वॉइस ऑफ़ एमपी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजकुमार अहीर पर कड़ी कार्यवाई की और 06 साल के लिए कांग्रेस से निष्काषित कर दिया हैं। 50 लाख रूपये लेकर फार्म उठाने का भी आरोप- राजकुमार अहीर पर पहले भी कई ऐसे आरोप लगते हुए आए हैं, जिसमे राजकुमार ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में हुए विधानसभा चुनाव में जावद से कांग्रेस उम्मीदवार समंदर पटेल से 50 लाख रूपए लेकर निर्दलीय रूप में भरा फॉर्म उठाने का भी आरोप लगा हैं। जिसकी शिकायत भी कमलनाथ तक पहुंची थी। फिर अब ये ऑडियो वायरल होने के बाद कमलनाथ ने एक पल की भी देरी नहीं की।

Top