logo

जगदीश देवड़ा के उपमुख्यमंत्री बनने पर गृह नगर रामपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी

मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के साथ मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं एक तरफ जहां मध्य प्रदेश की कमान उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को सौंप गई है वहीं उपमुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के नाम पर सहमति बनने पर जगदीश देवड़ा के गृह नगर रामपुरा में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हो गया पूरे नगर में जगदीश देवड़ा के उपमुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जमकर आतिशबाजी की गई गौरतलब हो कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश देवड़ा मूलत रामपुरा नगर के निवासी हैं जगदीश देवड़ा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में हर जगह कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए एवं जगह-जगह आतिशबाजी कर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त कर रहे हैं इसी क्रम में रामपुरा में देवड़ा परिवार एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगदीश देवड़ा के उपमुख्य मंत्री की घोषणा के बाद रामपुरा बस स्टैंड पर भव्य आतिशबाजी कर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर विधायक प्रतिनिधि चंदन देवड़ा मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा राजेंद्र राजपूत सांसद प्रतिनिधि लोकेश पवार सांसद प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Top