निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक व राज्य के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता व राज्य के नव मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मिलकर शिष्टाचार भेंट की व उन्हें निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की ओर से स्वागत कर हार्दिक बधाई दी। कृपलानी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सह्रदयता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने से आमजन को लाभ मिलेगा।