logo

नवागत मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ली, सर्व समाज की बैठक, मांस दुकान सहित डीजे पर रहेगा प्रतिबंध,

नीमच। मध्य प्रदेश के नवागत सीएम डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम का पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद सीएम के निर्देश पर धार्मिक स्थलों तथा तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने सहित खुले में मांस बिक्री पर पाबंदी लगाने हेतु आदेश जारी किए थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। और बताया कि खुले में मांस मछली के विक्रय पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा धार्मिक स्थलों व अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर में नीमच के पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीम ममता खेड़े, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी फूल सिह परस्ते, तथा नगर पालिका सीएमओ महिंद्र वशिष्ठ, के नेतृत्व में सर्व समाज धर्म गुरु और हिंदू मुस्लिम संगठनों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम ममता खेड़े, व एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवागत मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो है आज धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने और खुले में मांस बिक्री पर पाबंदी लगाने के संबंध में सर्व समाज की बैठक ली गई। साथ ही बताया कि सर्व समाज की सहमति से धार्मिक स्थल तथा अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड के अनुरूप ध्वनि यंत्रों का उपयोग एवं खुले में मांस मछली के विक्रय पर रोक लगाने को लेकर सहमति बनी है। वही नगर पालिका के अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Top