रिपोर्टर सुरेश नायक। उपखंड अधिकारी ने समझाइस कर शुरू कराया मंडी में नीलामी कार्य निंबाहेड़ा राजस्थान में सरकार बदलते ही निंबाहेड़ा कृषि उपज मंडी के व्यापारियों में राजनीतिक खींचतान सामने आई जिसके चलते सोमवार को 12:30 बजे तक मंडी में किसानों के अनाज की नीलामी शुरू नहीं हो पाई। उपखंड अधिकारी एवं मंडी प्रशासक रमेश सीरवी पुनाडिया ने कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों मैं समझाइस कर मंडी में नीलामी कार्य शुरू करवाया। मंडी में नीलामी प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशान होते देखा गया क्योंकि समय पर अनाज की नीलामी हो जाती है तो उसकी तुलाई एवं भुगतान प्रक्रिया भी जल्द हो जाती है एवं किसान समय पर अपने गन्त्यव स्थान चले जाते हैं। गौरतलब है कि रविवार को कृषि उपज मंडी में व्यापारियों की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें क्रेता व्यापार संघ के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी समर्थित नानालाल भूतड़ा को निर्वाचित किया। भूतड़ा की अध्यक्ष पर पद पर नियुक्ति का क्रेता व्यापार संघ के निवृत्तमान अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी समर्थित बाबूलाल आंजना ने खंडन करते हुए नियमानुसार गलत एवँ मंडी युवा व्यापार संघ को असंवैधानिक बताया। आंजना द्वारा दिए गए युवा व्यापार संघ को असवैधानिक करार पर नाराजगी जताते हुए मंडी युवा व्यापार संघ के व्यापारियों ने सोमवार सुबह से ही मंडी में नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी एवं उपखंड अधिकारी को लिखित में शिकायत देकर संज्ञान लेने की मांग की इस पर उपखंड अधिकारी मंडी कार्यालय पहुंचे एवं व्यापारियों में समझाइस की।