नीमच (निप्र)। 24 फरवरी । विकास यात्रा अपने अंतिम चरण में है। अब तक विकास यात्रा में जिले वार्ड और गाँव कवर किए जा चुके हैं। करोड़ों रुपए राशि के लोकार्पण और भूमि-पूजन हुए हैं। शुक्रवार को विकास यात्रा शिवाजी सर्कल से डॉक्टर अंबेडकर एवं शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुए सब्जी मंडी पहुंची जिसमें नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया, विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा ऑटोमेटिक कैरी बैग मशीन का शुभारंभ किया । उक्त मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर यह मशीन ऑटोमेटिक रूप से कपड़े से बनी थैली निकालती है। जिसका सब्जी खरीदने वाले ग्राहक आसानी से कर सकते है। श्री परिहार द्वारा नपा द्वारा किये इस अभिनव प्रयोग पर बधाई दी एवं अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नवीन तकनीक से प्लास्टिक का उपयोग कम हो सकेगा व वातावरण प्रदूषण और गौ माता के खाने एवं उनके बीमार पड़ने का कारण बनने से बचा जा सकेगा। विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने कहा लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी।यह योजना सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, बहनों को भाई का स्नेह और एक उपहार है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। विकास यात्रा में प्रतिदिन आमजन में लगातार उत्साह बढ़ता जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और लाड़ली बहनों में खुशी है। ऐसी ही प्रसन्नता बनी रहे। सब लोग मेहनत से विकास यात्रा के माध्यम से विकास के कार्यों में जुटे हैं। यह उपलब्धियों को बताने का दुर्लभ अवसर है। विकास यात्रा से उत्साह का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत फॉर्म भरे जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा पॉलिथीन का उपयोग करना पर्यावरण के लिए काफी गंभीर खतरा बन कर उभरा है। आज आवश्यकता है हमें पालिथीन के घातक प्रभावों को रोकने की। हाथ की या कपडे से बनी थैलियों को अपनाकर, इसकी विशेषताओं को स्वीकार कर एक बार फिर चलन में लाना होगा। कपड़े की थैली साथ लेकर चलने के मानसिक अवरोध को दूर करना होगा। पॉलीथिन अपनाकर जाने-अनजाने हम मूक पशुओं के साथ हिंसा ही कर रहे हैं। सफाई में सहयोग से हम नीमच को नम्बर वन बनाएंगे, पेड़ लगाने हेतु हमे एक दूसरे को प्रेरित करना होगा। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल,अनुविभागीय अधिकारी ममता खेड़े , तहसीलदार पिंकी साठे , मुख्य नपा अधिकारी गरिमा पाटीदार , मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणावत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल , सभापति वंदना खंडेलवाल , नीरज अहीर , दारा सिंह यादव, ब्रांड एम्बेसेडर , विवेक खंडेलवाल, रघुराज सिंह चोरडिया, किरण शर्मा एवं अन्य अतिथिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। विकास यात्रा के दौरान विधायक परिहार ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 29 विकास नगर 14/4 भू.क्र 7 से 163 व 314 से 172 तक डामरीकरा कार्य के लिए 27.32 लाख की लागत के कार्य का भूमि पूजन किया। योजना क्रमांक 14/2 31.29 लाख की लागत से सीसी रोड कार्य का लोकार्पण किया गया। आज विकास यात्रा शहर के 11 स्थानों पर करेंगी भ्रमण- विकास यात्रा शनिवार को नीमच नगर में फोरजीरो चौराहे से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। इसके पश्चात फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, घंटाघर गली, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार चौराहा, विजय टाकीज चौराहा, वासल्य भवन होते हुए दोपहर 2 बजे तक टाउनहाल पहुंचेगी ।