नीमच। जावद व आसपास के क्षेत्र में राजस्थान क्षेत्र से रेत का बड़ी मात्रा में अवैध परिवहन किया जा रहा है। मामले में खनिज विभाग ने बुधवार को राजस्थान सीमा से लगे जाट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 8 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की। ये सभी राजस्थान के राजगढ़ तहसील के बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ से रेत भरकर नीमच में आ रहे थे। इसमें से कुछ ट्रैक्टर नीमच जिले से होकर कनेरा जाने वाले थे। खनिज निरीक्षक गजेंद्रसिंह डावर ने बताया कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जाट चौकी में सुरक्षित खड़ा किया है। इनके पास किसी तरह की बिल्टी व कागज नहीं थे। कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।