logo

भाजपा की विकास यात्रा के दौरान विरोध देख कर लगता है कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में विदाई यात

किसान कांग्रेस नीमच जिला अध्यक्ष सुरेश धनगर ने बताया कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार के मंत्री व विधायक विकास यात्रा निकाल रहे है । शासकीय विभाग के अधिकारी ओर स्कूल के बच्चों का सहारा लेकर यात्रा को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में विकास किया होता तो जनता को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती। श्री धनगर ने आगे बताया कि दुसरी अपने आप को किसान हितेषी सरकार भी बता रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में मंडी और सोसाइटी के चुनाव हुए 8 से 10 साल हो चुके हैं मंडी और सोसायटियों जो किसानों की संस्था है जहां समय पर चुनाव नहीं करवाना किसानों के साथ धोका है। ओर अभी कुछ दिनों पहले गेहूं के भाव तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल में मंडियों में खरीदा गया था। आज किसानो कि फसल पककर तैयार हो गई है और फसलों के भाव में गिरावट आ गई है। भाजपा सरकार हमेशा से किसान विरोधी सरकार रही है इसलिए इस बार जनता ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। ओर आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाना तय है।

Top