logo

1 दिन में 172 नए मामले महाराष्ट्र में डरा रहा है कोरोना

Neemuchhulchal महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में वायरस के बढ़ती रफ्तार फिर डराने लगी है। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 172 नए मामलों की पुष्टि हुई। हालांकि किसी भी मरीज़ की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई। राज्य में 24 से 30 दिसंबर के सप्ताह में 620 मामले मिले जबकि 17 से 24 दिसंबर के बीच केवल 103 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले 3 से 6 दिसंबर और 10 से 16 दिसंबर के बीच 19-19 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में शनिवार तक ओमीक्रॉन के उपस्वरूप जेएन. 1 के 10 मामले हैं। ये मामले ठाणे, पुणे और अकोला शहरों तथा पुणे एवं सिंधुदुर्ग जिलों से थे। उल्लेखनीय है कि देश में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 743 नए मामले सामने आए वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,997 है। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्षों में देशभर में कोरोनावायरस से लगभग साढ़े 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

Top