logo

अज्ञात कारणों के चलते 55 वर् व्यक्ति ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Neemuchhulchal रिपोर्टर (रामेश्वर नागदा )सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवली -देवली में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल नीमच सिटी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई कर शव जिला अस्पताल पहुंचाया। सिटी थाने की एएसआई संगीता चौहान से मिली जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह रेवली-देवली निवासी शिव बेंड संचालक 55 वर्षीय ओम प्रकाश पिता शंकर लाल दमामी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस थाने पर दी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वही मृग कायम कर आगे की जांच शुरू की। फिलहाल उक्त व्यक्ति के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है पुलिस जांच के बाद ही मालूम पड़ पाएगा कि आखिर किस कारण से अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या की।

Top