logo

खरगोश का शिकार करने वाले-चाचा और भतीजे आए वन विभाग जावद की टिम की गिरफ्त मे

Neemuchhulchal (रिपोर्टर निर्मल मूंदडा)✍️✍️ सहायक वन परिक्षेत्र दडोली, वन परिक्षेत्र जावद की टीम ने शिकारीयो को बंदूक सहित रंगे हाथ धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार दडोली वन क्षेत्र में खानन के सामने जंगल की घटना मे मंगलवार रात्रि 9 बजे के लगभग वन विभाग की टीम के द्वारा 2 शिकारीयो को खरगोश का शिकार करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा गया। विस्तृत जानकारी के अनुसार जिला वन मंडलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे, उप वन मंडलाधिकारी दशरथ अखंड नीमच के कुशल मार्गदर्शन व वन परिक्षेत्राधिकारी जावद विपुल प्रभात करोरिया के दिशा निर्देश मे वन परीक्षेत्र सहायक दडोली कुलदीप दिक्षित कार्यवाहक वनपाल,जुझारमल फुलेरिया वनपाल परिक्षेत्र सहायक रतनगढ,अशोकदास बैरागी वनरक्षक,अंतिम हरित वनरक्षक, राहुल पाराशर वन रक्षक के द्वारा दिनांक 9 जनवरी मंगलवार को रात्रि लगभग 9 बजे कक्ष क्रमांक पी-49 ग्राम खानन लापियां के कच्चे रास्ते पर संदिग्धावस्था मे आ रहे 2 व्यक्तियो को रोका।जिनके पास मोटर साइकिल क्रमांक आर. जे. 09 एस. आर. 8452 पर आते हुए रोककर पूछताछ की।पूछताछ के दौरान विक्रमसिंह पिता नरवर सिंह राजपूत व राजवर्धन पिता भीमसिंह राजपूत के पास से एक 2 नाली 12 बोर बंदूक पाई गई।शंका होने पर मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर डिक्की खोलकर देखी तो उसमे 1 मृत खरगोश पाया गया।जिसे इनके द्वारा जंगल से शिकार कर लाया जा रहा था। बाद मे दोनो व्यक्तियो को जावद वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर मे लाकर भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे वन विभाग के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Top