logo

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में 834 आटे के बैग के साथ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

Neemuchhulchal (सुरेश नायक की रिपोर्ट) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट पेश करवाई है जिसमें ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा निम्बाहेड़ा से 834 आटे के बैग सूरज भेजे गए थे! जिस पर गाड़ी ड्राइवर वह गाड़ी मालिक द्वारा धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पेश करवाई गई है! ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का कहना है कि उसके द्वारा सूरत माल भेजा गया था जो वहां पर नहीं पहुंचा! ट्रांसपोर्ट निम्बाहेड़ा नगर के ईदगाह चौराया उदयपुर रोड नेशनल मोटर रोडवेज निम्बाहेड़ा के नाम से ट्रांसपोर्ट हैं जो की दिनांक 03.01.24 को मेरे ट्रांसपोर्ट में गाडी नम्बर आर. जे. 21 बी. ए. 7716 में इण्डस्ट्रीज एरिया निम्बाहेड़ा से 834 वेग आटा के भरकर ट्रक ड्राईवर शंकर नागदा व ट्रक मालिक प्रकाश ढोली निवासी कल्याणपुर मुगाणा कपासन तहसील का होना बताया गया है! ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा भेजा गया माल सूरत नहीं पहुंची जो कि पार्टी द्वारा सूचना देने पर पता चला पार्टी का नाम मातेश्वरी ट्रेडिंग कम्पनी सूरत जो मेरे ट्रांसपोर्ट निम्बाहेडा में उक्त नम्बर की गाड़ी में आटा के 834 बैग 750000 रु की किमत का हैं जो ट्रक के चालक व मालिक द्वारा बेईमान पूर्वक खुर्द बुर्द कर दिया हैं जो पहुंचा नही हैं मेरे द्वारा भेजा माल गन्तब्य स्थान पर नहीं भेजा हैं माल के साथ धोकाधडी से किया है।

Top