logo

कुक्षी रोड बना आतंक झोन;वाहनों पर हो रहे पथराव,कई वाहनों के फूटे कांच, तो लोग हुए घायल

कुक्षी रोड बना आतंक झोन;वाहनों पर हो रहे पथराव,कई वाहनों के फूटे कांच, तो लोग हुए घायल इसी रोड़ पर रातभर शराब परोशते अवैध ढाबों पर ये करते हैं नशाखोरी,फिर करते हैं हुडदंग आलीराजपुर। कल देर रात कुक्षी रोड पर लक्ष्मणी, गिरला और हरसवाट के बीच अज्ञात लोगों के द्वारा आने जाने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर पत्थर बरसाए गए। जिससे उस रोड पर भय का माहौल बन गया। बस, ट्रक और अन्य चार पहिया वाहनों के कांच भी इन पत्थरों में फूट गए। पुलिस जांच में जुटी है कि पत्थरबाजी करने वाले वह हुड़दंगी कौन थे। बता दें कि आलीराजपुर जिला मुख्यालय से निकलने वाले खंडवा- बड़ौदा अंतरराज्यीय राजमार्ग पर कई अवैध शराब के अड्डे संचालित हो रहे हैं। इन्हीं अवैध शराब के अड्डो से नशा कर हुड़दंगी पत्थरबाजी करते हैं, जिससे राहगीरों में भय का माहौल है। कई शहरों में नाईट कल्चर पर लगी रोक,आलीराजपुर में अभी भी रात भर बिकती हैं शराब आलीराजपुर में आपको रात को दूध और दवा भले ही ना मिल पाए पर दारू आधी रात को भी मिल जाएगी। बस आपको कुक्षी रोड़ यानी खंडवा- बड़ौदा अंतरराज्यीय राजमार्ग पर जाना होगा। इस रोड़ पर अनुमानित 30 से 40 अवैध शराब के ढाबे संचालित हो रहे हैं,जहां खुलेआम आधी रात तक बेखौफ होकर शराब परोसी जाति है। लोगों का कहना तो यहां तक है कि जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारीयों ने ही इन्हें इतनी छूट दे रखी है, तभी तो खुलेआम देर रात तक शराब बेची जाती हैं, और नशेड़ियों द्वारा शराब का खुलेआम सेवन किया जाता है। पुलिस चुस्त;आबकारी सुस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ में पुलिस विभाग अवैध शराब के कारोबारियों पर भी लगातार कार्यवाही करता रहता है, पर जिनके जिम्मे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी है, वह विभाग तो कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते ही जिले में अवैध शराब का काला कारोबार फलफुल रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी अपने एसी रूम से ही बाहर नहीं निकलते हैं तो उन्हें शराब का खुलेआम चलता धंधा कहां दिखाई देगा। अवैध शराब के धंधों की रोकथाम का जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए, वह काम पुलिस विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।

Top