logo

विकास के नाम पर गरीब मजदूरों के घर पर चला रहे है बुलडोजर

विकास के नाम पर गरीब मजदूरों के घर पर चला रहे है बुलडोजर ऐसे ही सावेर तहसील के लसूरिया मे वर्षो से रह रहे मजदूरों के घरो पर भी शासन द्वारा कार्यवाही कि जा रही है सावेर मे इन मजदूर गरीबो के लिए पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी एवं कामगार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल निहोरे जी आगे आये पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी ने माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि अगर शासन द्वारा इनके झोपड़े तोड़े जायेंगे तो पहले इन्हे वेकल्पिक व्यवस्था के रूप मे प्रधान मंत्री आवास योजना के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर घर दिए जाये राहुल निहोरे ने कहा कि अगर विकास के नाम पर मनमानी कि गयी तो आगामी समय शासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे

Top